ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अढ़ाई कोसी परिक्रमा का हुआ समापन, श्रद्धालुओं को किया सम्मानित

भिवानी, 22 मई (हप्र) आस्था और श्रद्धा का प्रतीक के तौर पर स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम व युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा बालयोगी महंत चरणदास महाराज के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव से शुरू की गई 41 दिवसीय...
भिवानी में कार्यक्रम में उपस्थित महंत चरणदास महाराज व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 22 मई (हप्र)

आस्था और श्रद्धा का प्रतीक के तौर पर स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम व युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा बालयोगी महंत चरणदास महाराज के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव से शुरू की गई 41 दिवसीय अढ़ाई कोसी परिक्रमा वीरवार को संपन्न हो गई।

Advertisement

इस दौरान 41 दिवसीय यात्रा में रोजाना सुबह शहर की परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालुओं का सम्मान किया गया तथा इस परिक्रमा के उद्देश्य एवं महत्व को विस्तार से बताया गया।

परिक्रमा के समापन पर हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने बताया कि वृंदावन, मथुरा, और बरसाना जैसी विभिन्न धार्मिक नगरी में निकाली जाने वाली कोसी परिक्रमा की तर्ज पर छोटी काशी में भी 41 दिवसीय अढ़ाई कोसी परिक्रमा का आयोजन किया गया था। जिसमें श्रद्धालुओं का भारी उत्साह एवं श्रद्धा देखने को मिली। उन्होंने बताया कि परिक्रमा के दौरान शहर के सभी 12 ऐतिहासिक दरवाजों सहित छोटी काशी के विभिन्न मंदिरों के बारे में जानकारी हासिल की गई।

उन्होंने बताया कि अढाई कोसी परिक्रमा के दौरान सभी भक्तों ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया, भगवान नरसिंह जन्मोत्सव मनाया, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई, सेना के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता धीरज सैनी, पवन सैनी, विजय सिंघानिया, संदीप शर्मा, दिनेश दाधीच, घनश्याम शर्मा, नरेश अरोरा, पंकज तायल, सचिन सिंगला, सौरव गर्ग, विवेक गोयल, पंकज गोयल, सुशील गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement