नशा करता है सर्वनाश, इससे बचना बेहद जरूरी : डॉ. राठी
जींद के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में आर्य समाज जींद के प्रवक्ता और राठी खाप के प्रधान डॉ. रणबीर राठी ने संबोधित किया।...
जींद के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाते डॉ रणबीर राठी और प्राचार्या रजनी यादव। -हप्र
Advertisement
जींद के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में आर्य समाज जींद के प्रवक्ता और राठी खाप के प्रधान डॉ. रणबीर राठी ने संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया और इसकी शपथ दिलवाई। डॉ. राठी ने बच्चों को बताया कि जिसने भी नशा किया, उसका सर्वनाश हुआ।
नशा करने वाले का शरीर और चरित्र भी नष्ट हुआ। डॉ. राठी आर्य ने कहा कि धूम्रपान, बीड़ी, तम्बाकू , गुटके, शराब आदि अनेकों भयंकर नशीले पदार्थों से टीबी , कैंसर , काला पीलिया , लीवर में कैंसर समेत ना जाने कितनी लाइलाज बीमारी लग जाती हैं।
Advertisement
डॉ राठी ने कहा कि वह नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत अपना मिशन चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य का बड़ा अटूट रिश्ता होता है, जो आज के समय में धूमिल होता जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप अपने गुरुओं, मां- बाप, दादा- दादी और बुजुर्गों का सम्मान करें। स्कूल प्रिंसिपल रजनी यादव ने डॉ. रणबीर राठी आर्य को पौधा देकर सम्मानित किया।
Advertisement
