Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एडीसी वैशाली सिंह ने संभाला पदभार

रोहतक, 7 फरवरी (निस) जिला की नवनियुक्त अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज पदभार संभाल लिया है। वैशाली सिंह वर्ष 2019 बैच की आईएएस अधिकारी है। यूपीएससी परीक्षा में उनका ऑल इंडिया रैंक 8 था। वैशाली सिंह ने स्कूली शिक्षा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 7 फरवरी (निस)

जिला की नवनियुक्त अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज पदभार संभाल लिया है। वैशाली सिंह वर्ष 2019 बैच की आईएएस अधिकारी है। यूपीएससी परीक्षा में उनका ऑल इंडिया रैंक 8 था। वैशाली सिंह ने स्कूली शिक्षा डीपीएस स्कूल फरीदाबाद से ग्रहण की है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से उन्होंने 5 साल का एकीकृत बीए एलएलबी कोर्स किया है। इस दौरान उन्होंने 6 स्वर्ण पदक हासिल किए और कॉलेज में टॉपर रही। वैशाली सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आईएएस के लिए अपना प्रशिक्षण पूरा किया। वर्ष 2019 में कुरुक्षेत्र में सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग के रूप में कार्य किया। इसके उपरांत उन्होंने एसडीएम पलवल के पद पर अपनी सेवाएं दी। नारनौल में अतिरिक्त उपायुक्त के पद के अलावा जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व डीएमसी के पद पर अपनी सेवाएं दी। हाल ही में सरकार ने उनका नारनौल से रोहतक तबादला किया है। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

Advertisement

Advertisement
×