मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश ने किया धन्यवादी दौरा

हिसार, 4 जनवरी (हप्र) आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने धन्यवादी दौरे के दौरान आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ, मार्केटिंग...
आदमपुर हलके के धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात करते विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश। -हप्र
Advertisement

हिसार, 4 जनवरी (हप्र)

आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने धन्यवादी दौरे के दौरान आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ, मार्केटिंग बोर्ड और हूडा के अधिकारियों से बैठक करके आदमपुर में चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और नए कार्यों के संबंध में निर्देश दिए।

Advertisement

लोगों ने अधिकतर बिजली, पानी, पेंशन व सड़कों से संबंधित समस्याएं सामने रखी और चंद्रप्रकाश ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि हर समस्या का हर हाल में समाधान करवाया जाएगा। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप बेनीवाल, भूपेंद्र कांसनिया, राजेश बगला, राजकुमार जांगड़ा, राजकपूर नहरा, रघुबीर झाझडिय़ा, बसंत शर्मा, छतरपाल सोनी, संदीप बिलेवाल व परमजीत मावलीया भी उपस्थित रहे।

विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर अनाज मंडी, आदमपुर गांव, सीसवाल, बगला, ढाणी मोहब्बतपुर, मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, घुड़साल, तेलनवाली, कुतियावाली, चौधरीवाली व बांडाहेड़ी का दौरा किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पगड़ी व फूल मालाएं और शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

Advertisement
Show comments