Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुलिस पर हमले के आरोप में एक्टिविस्ट एडवोकेट कल्सन गिरफ्तार, रिहा

नारनौंद में दर्ज मामले की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस देते वक्त पुलिस से तकरार का आरोप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौंद थाने में पुलिस की हिरासत में एक्टिविस्ट रजत कल्सन। -हप्र
Advertisement

हिसार के ऑटो माकेट में दो दोस्तों के साथ मिलकर हांसी पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में हिसार शहर थाना पुलिस ने हांसी के अनुसूचित जाति एक्टिविस्ट एडवाकेट रजत कल्सन को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व नारनौंद पुलिस ने करीब छह माह पहले नारनौंद के बुडाना गांव में हुई एक महिला की हत्या के मामले में आरोपियों का पक्ष लेते हुए सोशल मीडिया में टिप्पणी करने के आरोप में भी एडवोकेट रजत कल्सन को गिरफ्तार किया था, इसमें हांसी की अदालत ने उनको जमानत पर रिहा कर दिया था।

हिसार पुलिस के अनुसार शहर थाना पुलिस ने हांसी स्पेशल स्टाफ के सब इंस्पेक्टर रविकांत की शिकायत पर हांसी निवासी एडवोकेट रजत कल्सन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि नारनौंद थाना में 29 जुलाई को दर्ज एक एफआईआर में एडवोकेट रजत कल्सन आरोपी है। बताया गया है कि 30 जुलाई बुधवार की रात 10 बजे पुरानी ऑटो मार्केट में होंडा एजेंसी के समीप तीन व्यक्ति एक गाड़ी के अंदर शराब पी रहे थे और चालक वाली सीट पर एडवोकेट रजत कल्सन बैठा था। पुलिस ने कल्सन को उपरोक्त केस की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया और एक प्रति पर हस्ताक्षर करने को कहा और साथ ही कहा कि नोटिस में दिए समय के हिसाब से जांच में शामिल होने के लिए थाने में आ जाना। आरोप है कि इस पर रजत कल्सन गुस्से में आ गया और ऊंची आवाज में धमकी देते हुए कहा कि वह वकील है और उसको नोटिस देने की हिम्मत कैसे हुई। वह कई पुलिसकर्मियों को इस्तगासों व मुकदमों में फंसाकर सबक सीखा चुका है। यहां से चला जा वरना झूठा मुकदमा लगाकर फंसा दूंगा। पुलिस के अनुसार इस दौरान हुई बहस के दौरान एडवोकेट रजत कल्सन गाड़ी से नीचे उतर गया और उसके साथी भी नीचे उतर गए। पुलिस कर्मी के अनुसार जब उसने रजत कल्सन को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उसको धक्का दे दिया जिससे वह चोटिल हो गया। इसके बाद जब रजत कल्सन को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने मारपीट की और उसको जमीन पर गिरा दिया जिससे उसको चोट लगी। इसी दौरान नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए और एडवोकेट रजत कल्सन को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

मिर्चपुर कांड सहित कई अजा मामलों में की पैरवी

एडवोकेट कल्सन अनुसूचित जाति के केसों को लेकर लगातार आवाज उठाने के लिए भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में हिसार में हुए डीजे विवाद मामले में गणेश की मौत पर लगाए धरने में शामिल हुए थे। वहीं हांसी के भाटला प्रकरण में भी वह अजा वर्ग की आवाज कोर्ट तक उठा रहे हैं। नारनौंद क्षेत्र में 2010 में हुए मिर्चपुर कांड में अजा का केस लड़ने वाले भी कल्सन थे।

भाई बोला जूनियर को छोड़ने गए थे : आरोपी एडवोकेट रजत कंसल के भाई रोहित कलसन ने बताया कि वह जूनियर वकील को छोड़ने गए थे। तभी 7 से 8 लोग सिविल वर्दी में आए थे और बातें करने की बात कहकर अलग ले गए और धक्के से गाड़ी में डालने लगे, तभी धक्का मुक्की हुई।

इस मामले में दिया था नोटिस

हांसी पुलिस ने बताया कि करीब 6 माह पहले बुडाना गांव में महिला कृष्णा की हत्या हुई थी। उस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोप है कि करीब एक सप्ताह पहले एडवोकेट रजत कल्सन ने उन आरोपियों के पक्ष में इंटरनेट मीडिया पर आकर बोला था। उससे आहत होकर मृतक कृष्णा के बेटे सुशील ने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया था। इसी मामले में कल्सन को नोटिस देने का प्रयास किया गया और उसने कथित रूप से पुलिस पर हमला बोल दिया। इसके बाद मामले में गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को हांसी की अदालत में पेश किया जहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Advertisement
×