मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के समाधान में देरी पर होगी अधिकारियों पर कार्रवाई : डीसी

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सीएम विंडो पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष लंबित शिकायतों को गंभीरता से लें और पोर्टल पर एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) निर्धारित...
जींद में सीएम विंडों को लेकर अधिकारियों से बैठक करते डीसी मोहम्मद इमरान रजा। -हप्र
Advertisement
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सीएम विंडो पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष लंबित शिकायतों को गंभीरता से लें और पोर्टल पर एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) निर्धारित समय सीमा में अपलोड करें। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय में सीएम विंडो से संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं सीएम विंडो की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जो शासन की पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही को दर्शाता है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिकायतकर्ता को संतोषजनक समाधान मिले और शिकायतों का निपटारा गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो।

डीसी ने कहा कि कई बार शिकायतें लंबित पाई जाती हैं या उनकी रिपोर्ट अधूरी होती है, जिससे शासन की साख पर असर पड़ता है। अब ऐसी स्थिति दोबारा पाई गई तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि शिकायतों का समय पर समाधान जनता का शासन के प्रति विश्वास मजबूत करता है और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में एएसपी सोनाक्षी सिंह, जिला नगर आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, नगराधीश मोनिका रानी, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments