Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कोचिंग एकेडमियों पर जल्द होगी कार्रवाई : राम अवतार शर्मा

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

प्राइवेट स्कूलों की मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार शर्मा के नेतृत्व में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल आज हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मिला।

मंत्री को ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राम अवतार शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री के सामने मुख्य रूप से प्रदेशभर में अवैध रूप से चल रही कोचिंग अकादमियों को बंद करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमने शहरों में बिना मान्यता के चल रहे प्ले स्कूलों पर भी लगाम कसने की मांग मंत्री के सामने रखी।

Advertisement

राम अवतार शर्मा ने शिक्षा मंत्री को बताया कि इन अकेडमियों ने सरकार या शिक्षा विभाग से कोई मान्यता नहीं ले रखी, फिर भी ये पहली से लेकर बाहरवीं तक की कक्षाओं के बच्चों को स्कूल समय में कक्षा लगाकर पढ़ाते हैं। ये पेरैंट्स को झूठ बोलकर बच्चों को दाखिल कर लेते हैं। जब तक पेरेंट्स को इनकी सच्चाई पता चलती है तो बहुत देर हो चुकी होती है।

उन्होंने बताया कि मान्यता न होने की वजह से इन पर कोई नियम लागू नहीं होते, न इनके पास बच्चों को सुरक्षित रखने के बिल्डिंग सेफ्टी, फायर सेफ्टी सर्टिफकेट होती है, न ही पीने के पानी और शौचायलय जैसी कोई वयवस्था। छोटे-छोटे कमरों में सैकड़ों बच्चों को पढ़ाते हैं। इस प्रकार से बच्चे न तो पढ़ाई की दृष्टि से न ही अन्य कारणों से यहाँ सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि फरवरी 2024 में सरकार ने हरियाणा निजी कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण और विनियम विधेयक लागू कर दिया। इस एक्ट के हिसाब से सभी कोचिंग अकडेमी को तीन महीने के अंदर मान्यता लेनी थी, लेकिन किसी भी अकडेमी ने आजतक मान्यता नहीं ली है।

Advertisement
×