मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रॉपर्टी टैक्स के 200 बकायेदारों पर होगी कार्रवाई

सोनीपत, 13 जुलाई (हप्र) नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स टैक्स जमा नहीं कराने वाले बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली है। निगम प्रशासन ने ऐसे 200 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की है, जिन पर 100...
Advertisement

सोनीपत, 13 जुलाई (हप्र)

नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स टैक्स जमा नहीं कराने वाले बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली है। निगम प्रशासन ने ऐसे 200 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की है, जिन पर 100 करोड़ रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। इन सभी को नोटिस भेजने के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। निगम के अधिकारियों के अनुसार, गठित टीमें इन बकाएदारों के प्रतिष्ठानों या संपत्तियों पर मौके पर पहुंचकर उन्हें नोटिस सौंपेंगी। यदि तय समय सीमा में टैक्स जमा नहीं कराया गया, तो संबंधित संपत्तियों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। निगम ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रॉपर्टी टैक्स से 30 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य तय किया है, लेकिन अब तक सिर्फ 2 करोड़ की ही वसूली हो सकी है। नगर निगम कमिश्नर हर्षित कुमार ने कहा कि निगम ने टैक्स दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए 31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया है। निगम अधिकारियों का कहना है कि छूट की अंतिम तिथि के बाद टैक्स बकाएदारों पर सीधे सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम के जैडटीओ राजेंद्र चुघ ने बताया कि पहले चरण में सूचीबद्ध 200 बकाएदारों को नोटिस जारी किए जाएंगे। यदि नोटिस मिलने के बाद भी वे टैक्स जमा नहीं करते, तो उनकी संपत्ति को नियमानुसार सील कर दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments