मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खुले में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई, काटे चालान

‘हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान’ के तहत हिसार नगर निगम ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को निगम की टीम ने रेड स्क्वेयर मार्केट, ग्रीन स्क्वेयर मार्केट और कैमरी रोड पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।...
हिसार में मंगलवार को खुले में कचरा फेंकने वालों के चालान काटती नगर निगम की टीम। -हप्र
Advertisement

‘हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान’ के तहत हिसार नगर निगम ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को निगम की टीम ने रेड स्क्वेयर मार्केट, ग्रीन स्क्वेयर मार्केट और कैमरी रोड पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।

इस दौरान रेड स्क्वेयर और ग्रीन स्क्वेयर मार्केट में दुकानों में डस्टबिन न रखने पर तीन दुकानदारों के 100-100 रुपये के चालान काटे गए। वहीं, कैमरी रोड पर मेडिकल स्टोर द्वारा खुले में कचरा फेंकने पर भी चालान किया गया।

Advertisement

अभियान के दौरान निगम अधिकारियों ने दुकानदारों और नागरिकों को समझाया कि वे गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें, खुले में कचरा न फेंकें और केवल निगम की अधिकृत कचरा गाड़ियों का ही उपयोग करें।

नगर निगम ने आमजन से अपील की कि वे खुले में कचरा न फेंकें, और स्वच्छता के नियमों का पालन करें। निगमायुक्त ने कहा स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ हिसार बनाने के लिए हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह नगर निगम के प्रयासों में सहयोग करे।

Advertisement
Show comments