Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अनियमितता बरतने वाले अफसरों पर हो कार्रवाई : पंवार

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में सोमवार को विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 19 मई (हप्र)

विकास एवं पंचायत, खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने निर्देश दिए कि गुढान गांव में खेतों के कच्चे रास्ते को पक्का करने के कार्य में बरती गई अनियमितता के दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए तथा संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार को इस कार्य को सही ढंग से पूर्ण करवाने को कहा। कृष्ण लाल पंवार स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में 13 शिकायतें शामिल थीं, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। विकास एवं पंचायत मंत्री ने गुढान गांव में खेतों के कच्चे रास्ते को पक्का करने में बरती गई अनियमितता से संबंधित शिकायत की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने ओमेक्स सिटी से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए निर्देश दिए कि ओमेक्स सिटी द्वारा एक माह की अवधि के दौरान बैंक गारंटी की 5 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि को जमा करवाया जाए ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके।

Advertisement

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मासिक बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले विभागाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष स्वयं इस बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें और यदि किसी कारणवश वे अनुपस्थित रहते हैं तो इसकी पूर्व सूचना दें। उन्होंने रिठाल नरवाल ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा दी गई शिकायत की सुनवाई करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव की फिरनी पर अवैध रूप से बनाए गए शेष 14 मकानों को हटाकर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। फिरनी से 17 अवैध मकान हटाए जा चुके हैं। उन्होंने माडौधी रागड़ान निवासी होशियार सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए कलानौर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्रजापत चौपाल के पीछे गली पर किए गए सभी अवैध कब्जों को हटवाकर गली को खुलवाएं। कृष्ण लाल पंवार ने गांव खेड़ी साध निवासी देवेंद्र सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि नागरिकों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद से कहा कि वे अपनी निगरानी में जनस्वास्थ्य विभाग के पेयजल पाइपलाइन की लीकेज को शीघ्र ठीक करवाएं। उन्होंने स्थानीय कमल कॉलोनी निवासी छोटू राम शर्मा की प्रॉपर्टी आईडी में रकबा ठीक करवाने की शिकायत की सुनवाई करते हुए नगर निगम के अधिकारियों को शीघ्र रकबा दुरुस्त करवाने को कहा। पंवार ने हिसार जिला के गांव बड़छपर निवासी राजकुमार यादव की शिकायत के संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उपमंडलाधीश, जिला नगर योजनाकार तथा नगर निगम के कार्यकारी अभियंता की चार सदस्यीय कमेटी गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्तरा, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, महम के उपमंडलाधीश दलबीर फोगाट, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक व अन्य मौजूद रहे।

माजरा में हुआ सीवर हादसा दुखद ...

विकास एवं पंचायत मंत्री पंवार ने गत दिनों नगर निगम की सीमा में स्थित माजरा गांव में सीवर में हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु से दुखी हैं तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि वे सहानुभूति पूर्वक पीड़ित परिवार की मदद के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी से बात करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस बारे केस तैयार कर भिजवाने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गत 20 वर्षों से शामलात भूमि पर बने 500 वर्ग गज तक के मकानों को नियमित करने का फैसला किया है यदि ऐसे मकान किसी तालाब या रास्ते की भूमि पर न बनाए हुए हों।

Advertisement
×