मंदिर की जमीन पर बाजरे की फसल पर ट्रैक्टर चलाने का अारोप
अटेली खंड के गांव अटेली व बेगपुर गांंवों के मंदिर की जमीन को लेकर पिछले ढाई माह से शांति चल रही थी। लेकिन सोमवार रात्रि ठाकुर जी महाराज मंदिर की जमीन पर बाजरे की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसको नष्ट करने का आरोप लगाया है। मंदिर के मंहत व महामंडेश्वर रामेश्वरदास भी ग्रामीणों के साथ पहुंच कर अटेली थाने व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर बाजरे की 6 एकड़ से भी अधिक फसल को नष्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गांव बेगपुर केे ग्रामीणों ने अटेली गांव के सरपंच व उसके साथियों पर बाजरे की फसल को नष्ट करने तथा फसल पर चोरी करने का आरोप लगाया है। वहीं अटेली के सरपंच ने इन आरोपों को निराधार व बेबुनियाद बताया है। सरपंच ने कहा कि वह तो एक्सिडेंट होने के कारण गांव से बाहर है अौर अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है। पूर्व सरपंच बेगपुर सुमेर सिंह ने बताया कि अटेली थाने में दर्ज प्राथमिकी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।