5वीं कक्षा की बच्ची से क्लास रूम में पोछा लगवाने का आरोप
                    क्षेत्र में एक निजी स्कूल की प्राचार्य पर पांचवीं कक्षा की बच्ची से क्लास रूम में पोछा लगवाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बच्ची एक दिन होमवर्क पूरा नहीं कर पाई थी, जिस पर उसे...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        क्षेत्र में एक निजी स्कूल की प्राचार्य पर पांचवीं कक्षा की बच्ची से क्लास रूम में पोछा लगवाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बच्ची एक दिन होमवर्क पूरा नहीं कर पाई थी, जिस पर उसे सजा दी गई। उसकी मां ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत दी।
इसके साथ में मुख्यमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री को भी शिकायत भेजी गई। महिला के अनुसार उसकी बेटी एक निजी स्कूल में पढ़ती है। 29 अगस्त को उसे बुखार होने पर वह होमवर्क नहीं कर पाई थी। इस पर स्कूल प्राचार्य ने उसकी बेटी से क्लास रूम में पोछा लगवाया और अमानवीय व्यवहार करने की धमकी दी। महिला के अनुसार बेटी अब स्कूल जाने से डरती है। स्कूल निदेशक को शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। थाना प्रभारी देवेंद्र ने कहा कि जांच की जा रही है। शिक्षा विभाग की टीम भी उपायुक्त के निर्देश पर जांच करेगी।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        