मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम ठगी का आरोपी यूपी से गिरफ्तार

थाना साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड मामले में आरोपी को यूपी के झांसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। विकास निवासी बैजलपुर, फतेहाबाद हाल डबवाली रोड सिरसा ने 9 दिंसबर 2024 को शिकायत दी थी कि उसे एक व्यक्ति...
Advertisement

थाना साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड मामले में आरोपी को यूपी के झांसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। विकास निवासी बैजलपुर, फतेहाबाद हाल डबवाली रोड सिरसा ने 9 दिंसबर 2024 को शिकायत दी थी कि उसे एक व्यक्ति ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में 200% मुनाफे का लालच देकर धोखा दिया। आरोपी ने जरोधा व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर एक एप जेडडी ट्रेड प्रो डाउनलोड करवाई। बाद में अलग-अलग खातों में कुल 7 लाख 40 हजार रुपये जमा करवाए। साइबर थाना उप निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि शिकायत पर थाना साइबर क्राइम सिरसा में केस दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि ठगी में प्रयुक्त यूको बैंक खाता शेर सिंह पुत्र हरचरण कुशवाहा निवासी झांसी उत्तर प्रदेश के नाम पर है। पूछताछ में पता चला कि यह खाता आरोपी अर्चित अग्रवाल पुत्र अरुण कुमार अग्रवाल निवासी हिंगन कटरा, जिला झांसी ने अन्य व्यक्ति को साइबर फ्रॉड में उपयोग हेतु बेचा था।

Advertisement
Advertisement
Show comments