सफीदों, 29 जून (निस)
उपमंडल के गांव भागखेड़ा के रोहतास ने रामराय खेड़ा के रमेश सहित 4 लोगों पर 4 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रमेश के अलावा इक्कस गांव के जसबीर व मदनगिरी, दिल्ली के सोहन गोयल ने उसकी बेटी अन्नू व बेटे मनदीप को कोर्ट में प्रोसेस सर्वर की नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख रुपये ठग लिए।
अब पैसे लौटाने की बात पर वे उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पिल्लूखेड़ा पुलिस ने तीनों आरोपियों पर आपराधिक मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। रोहतास ने बताया कि पिछले वर्ष रमेश व जसवीर ने उसे कहा कि दिल्ली में उनका एक बड़ा वकील जानकार है जिसके अनेक जजों के साथ अच्छे संबंध हैं। वह तुम्हारे बेटे व बेटी को कोर्ट में नौकरी लगवा देगा।
उन्होंने उसे सोहन गोयल से मिलवाया। आरोपियों ने उसकी बेटी अन्नू को जींद और बेटे मनदीप को झज्जर की अदालत में प्रोसेस सर्वर लगवाने की कहकर 4 लाख रुपए ले लिए। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके साथ 4 लाख रुपए की ठगी तो हो ही गई उसकी बेटी की नौकरी नहीं लगी तो उसके ससुराल वाले नाराज हुए और रिश्ता टूट गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।