ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चोरी की 7 मोटरसाइकिलों के साथ आरोपी काबू

सिरसा, 22 अप्रैल (हप्र) ऐलनाबाद पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार निवासी गांव मौजू की ढाणी ऐलनाबाद, जिला सिरसा के रूप में...
सिरसा में मंगलवार को पुलिस की गिरफ्त में मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 22 अप्रैल (हप्र)

ऐलनाबाद पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार निवासी गांव मौजू की ढाणी ऐलनाबाद, जिला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविशंकर निवासी गांव नीमला ने पुलिस को बताया था कि 17 अप्रैल, 2025 को लक्ष्य लाइब्रेरी ऐलनाबाद में पढ़ने आया था। करीब 10 बजे लाइब्रेरी के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा कर अंदर चला गया था। शाम छह बजे देखा तो मोटरसाइकिल नहीं मिली। इस पर ऐलनाबाद थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बाइक चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए ऐलनाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर जांच सौंपी थी। जांच के दौरान टीम ने आरोपी को वाल्मिकी मंदिर तलवाड़ा रोड ऐलनाबाद क्षेत्र से काबू कर लिया। आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की तीन वारदातें राजस्थान के हनुमानगढ़ व 4 वारदातें ऐलनाबाद थाना क्षेत्र से चोरी करनी कबूल की है।

Advertisement

Advertisement