मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फर्जी अंक तालिकाएं जारी करने का आरोपी गिरफ्तार

आर्थिक अपराध शाखा सिरसा ने फर्जी प्रमाण पत्र जारी करके लाखों रुपये की ठगी करने वाले मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध शाखा सिरसा के इंचार्ज इंस्पेक्टर श्याम सुन्दर ने बताया कि यह अभियोग...
Advertisement

आर्थिक अपराध शाखा सिरसा ने फर्जी प्रमाण पत्र जारी करके लाखों रुपये की ठगी करने वाले मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आर्थिक अपराध शाखा सिरसा के इंचार्ज इंस्पेक्टर श्याम सुन्दर ने बताया कि यह अभियोग हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव कृष्ण कुमार की शिकायत पर दर्ज हुआ। अनुसंधान के दौरान आर्थिक अपराध शाखा सिरसा की टीम ने गंभीर धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 सितंबर, 2022 को शहर थाना सिरसा में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया।

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में आरोपी विकास शर्मा पुत्र प्रेमचंद शर्मा, निवासी वसुंधरा, गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। इस अभियोग में पहले ही दो आरोपी सुखविन्द्र सिंह अजायब सिंह वासी भम्भूर व सीता राम बोला पुत्र जुग लाला वासी हरि विष्णु कालोनी सिरसा गिरफ्तार किये जा चुके है। एएसआई अभय राम के अनुसार, आरोपी विकास शर्मा रूरल इंस्टिच्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, लक्ष्मी नगर, दिल्ली में महासचिव के पद पर कार्यरत था।

उसने सिरसा स्थित श्री सांई इंस्टीट्यूट के संचालक सीताराम बोला के साथ मिलकर बिना शिक्षा विभाग की अनुमति के करीब 45 फर्जी अंक तालिकाएं जारी कीं।

इन अंक तालिकाओं पर परीक्षा नियंत्रक फरीद अहमद सेफी के डिजिटल हस्ताक्षर किए गए, जबकि फरीद अहमद जुलाई, 2014 में आरआईओएस दिल्ली से त्यागपत्र दे चुके थे।

जांच में यह भी सामने आया कि रूरल इंस्टिच्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग द्वारा कुछ अंक तालिकाओं पर छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल रायपुर बोर्ड से मान्यता/संबद्धता होने का उल्लेख किया गया है, जबकि उक्त मान्यता वर्ष 2013 में ही रद्द कर दी गई थी। आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

Advertisement
Show comments