व्यापारी से 50 लाख की फिरोती मांगने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तोशाम के व्यापारी से 50 लाख रुपये की फिरोती मांगने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तोशाम के व्यापारी रोशनलाल से व्हट्सएप पर 50 लाख रुपये मांगे थे। इसकी...
Advertisement
पुलिस ने तोशाम के व्यापारी से 50 लाख रुपये की फिरोती मांगने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तोशाम के व्यापारी रोशनलाल से व्हट्सएप पर 50 लाख रुपये मांगे थे। इसकी शिकायत व्यापारी ने पुलिस से की थी।
राशी न देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए गांव डाडम निवासी पंकज को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आज आरोपी को न्यायलय में पेश कर उसका रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी।
Advertisement
Advertisement
×