एसीबी ने भाजपा नेता से रिश्वत लेते बिजली निगम का जेई दबोचा
बिजली निगम के शहरी कार्यालय में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का जेई धर्मवीर सिंह रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया है। जेई पर भाजपा नेता एवं बिजली निगम के ठेकेदार भवानी सिंह से बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। भाजपा नेता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार को दे दी। इसके बाद एसीबी की टीम इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में फतेहाबाद पहुंची। टीम ने बिजली निगम कार्यालय में छापेमारी कर जेई को 34 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। भाजपा किसान मोर्चा का पूर्व प्रदेश सचिव भवानी सिंह ने बताया कि उनके व अन्य ठेकेदारों के बिल पास करने की एवज में लगातार रुपये मांगे जाते थे। भवानी सिंह का कहना है कि करीब सभी विभागों में कुछ कर्मचारी बिना रिश्वत लिए कार्य नहीं करते। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारी सरकार व पार्टी की छवि खराब करते हैं।
जेई धर्मवीर सिंह दिव्यांग है। वह भट्टू क्षेत्र के गांव रामसरा का निवासी है। उसकी ड्यूटी सिटी सब डिवीजन के अंतर्गत थी। कुछ ग्रामीण एरिया का हिस्सा उसके अधीन आता है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आरोपी जेई को गिरफ्तार करके ले गई।