Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एबीवीपी ने रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पर कार्रवाई की मांग

जींद की सीआरएसयू में छात्राओं की सुरक्षा से खिलवाड़ के मामले ने पकड़ा तूल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद, 2 मई (हप्र)

जींद की चौधरी रणबीर सिहं यूनिवर्सिटी के कैंपस में छात्राओं को बाहरी तत्वों द्वारा परेशान किए जाने और यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने का मामला अब तूल पकड़ गया है। मामले में चीफ सिक्योिरिटी आॅफिसर द्वारा कार्रवाई नहीं करने कर शुक्रवार को एबीवीपी ने रजिस्ट्रार प्रो. लवलीन मोहन को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी ने इस मामले को उठाने वाले एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रोहन सैनी को यूनिवर्सिटी से रेस्टिकेट किए जाने की सिफारिश वीसी से कर दी। सीआरएसयू की दो छात्राओं ने बाहरी युवक से परेशान होकर कुछ दिन पहले इस बारे में यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी प्रो. जसवीर सूरा को जानकारी दी। छात्राओं की मानें तो उन्हें परेशान करने वाले इस बाहरी युवक को यूनिवर्सिटी में बैठाया भी गया था, लेकिन उसे न तो पुलिस के हवाले किया गया, और न ही छात्राओं की शिकायत को यूनिवर्सिटी पुलिस चौकी के पास जरूरी कार्रवाई के लिए भेजा गया।

सीआरएसयू की एबीवीपी के उपाध्यक्ष हिमेश यादव ने कहा कि यदि यूनिवर्सिटी के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर डॉ. जसवीर सूरा इतने ही असहाय हैं तो उनकी सुरक्षा भी विश्वविद्यालय की लड़कियां कर सकती हैं। चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर छात्राओं की सुरक्षा नहीं कर सकते तो उन्हें चूड़ियां पहनकर बैठ जाना चाहिए। बाद में यूनिवर्सिटी पुलिस चौकी ने मनचले को बुलाकर धर लिया।

सुरक्षा अधिकारी को देना चाहते थे चूड़ियां, रजिस्ट्रार ने रोका

एबीवीपी ने शुक्रवार को सुरक्षा अधिकारी डॉ. जसवीर सूरा को चूड़ियां भेंट करने का कार्यक्रम बनाया था। जानकारी मिलने पर रजिस्ट्रार प्रो लवलीन मोहन ने एबीवीपी पदाधिकारियों को ऐसा करने से रोका। रजिस्ट्रार को बाद में जींद यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

ईकाई अध्यक्ष राहुल कक्कड़ ने ज्ञापन में कहा कि छात्राओं की शिकायत पर न तो चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर जसवीर सूरा ने कार्रवाई की और न ही पुलिस को शिकायत भेजी। ज्ञापन में कहा गया कि डॉ. जसवीर सूरा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने पर उन्होंने एबीवीपी नेता रोहन सैनी को ही यूनिवर्सिटी से रेस्टिकेट करने की सिफारिश वीसी को कर दी।

छात्राओं ने सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ दी पुलिस को शिकायत

तंग आकर छात्राओं ने बृहस्पतिवार को यूनिवर्सिटी की पुलिस चौकी में जाकर खुद यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी प्रो. जसवीर सूरा के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करवा दी। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि एक बाहरी युवक लगातार परेशान कर रहा है, जिसके उन्होंने सुरक्षा अधिकारी को शिकायत की थी, लेकिन उन्हाेंने कार्रवाई नहीं की। छात्राओं ने कहा कि अगर उनके साथ कैंपस में या बाहर कुछ होता है तो उसके लिए जिम्मेदार उस युवक के साथ-साथ खुद यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी प्रो जसवीर सूरा भी होंगे।

रजिस्ट्रार लेंगी संज्ञान

रजिस्ट्रार लवलीन मोहन ने एबीवीपी पदाधिकारियों से कहा कि वह इस मामले का खुद संज्ञान लेंगी। एबीवीपी ने कहा कि छात्र नेता रोहन सैनी पर कोई कार्रवाई हुई तो भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। ज्ञापन में यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी चीफ डॉ जसवीर सूरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई।

Advertisement
×