मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आम आदमी पार्टी जोर-शोर से उठाएगी जनता की आवाज : सुरेंद्र अहलावत

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि पार्टी जोर-शोर से जनता की आवाज उठाएगी। साथ ही कहा कि मजबूती के साथ आगामी निगम चुनाव लड़ेगी। सुरेंद्र अहलावत ने जिले के पदाधिकारियों व...
सोनीपत में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक लेते वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र अहलावत। -हप्र
Advertisement

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि पार्टी जोर-शोर से जनता की आवाज उठाएगी। साथ ही कहा कि मजबूती के साथ आगामी निगम चुनाव लड़ेगी। सुरेंद्र अहलावत ने जिले के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के साथ रविवार को बैठक की। इसमें पार्टी के संगठन के विस्ता पर चर्चा हुई। साथ ही जनहित के मुद्दों को जोर-शोर से उठाने तथा आगामी सोनीपत नगर निगम के चुनाव से संबंधित वार्ड पार्षद व मेयर चुनाव की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बैठक के उपरांत सुरेंद्र अहलावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अपने संगठन को शीघ्र ही विस्तार देते हुए जनता से जुड़े हुए मुद्दों को मजबूती के साथ उठाएगी। आने वाले समय में आप ही वर्तमान सरकार का विकल्प बन करके उबरेगी। कारण कांग्रेस पार्टी को जनता कई बार आजमा चुकी है और अब जनता को लगने लगा है कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है। बैठक में जिला अध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र छिक्कारा, पूर्व प्रत्याशी राई विधानसभा एवं जिला अध्यक्ष शहरी राजेश सरोहा, मंजीत, पूर्व प्रत्याशी खरखौदा सरोजबाला, पूर्व प्रत्याशी गन्नौर विधानसभा रणबीर छिक्कारा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement