डाक विभाग में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने वाला युवक गिरफ्तार
नारनौंद, 17 जून (निस)
पुलिस ने दसवीं कक्षा की फर्जी मार्कशीट देकर डाक विभाग में नौकरी हासिल करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान कागसर निवासी विकास के रूप में हुई हैं जिसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गांव कागसर के एक युवक विकास ने वर्ष 2021 में ऑनलाइन डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर आवेदन किया था। जिसका चयन डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के रुप में हो गया था। इस दौरान उसने अपने दसवीं कक्षा के फर्जी दस्तावेज पोस्ट ऑफिस जम्मू डिविजन जम्मू डाक विभाग में जमा करवाए थे। डाक विभाग द्वारा दस्तावेज की वेरीफिकेशन करवाई गई तो दस्तावेज फर्जी पाए गए। आरोपित युवक ने बोर्ड ऑफ हाई स्कूल इलाहाबाद उत्तर प्रदेश से दसवीं कक्षा की मार्कशीट बनवाई थी जो पूरी तरह से फर्जी है। उसके खिलाफ थाना नारनौंद में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। नारनौंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे हांसी की न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया है।