डॉक्टरों को धमका कर फिरौती मांगने का आरोपी युवक गिरफ्तार
जींद में पिछले दिनों शहर के नामी डॉक्टरों को फोन पर धमका कर फिरौती मांगने, गोली मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी भाग रहा था, तो गांव मोहलगढ़ के फ्लाईओवर के पास पुलिस ने दोनों तरफ से उसे घेर लिया, जिस पर आरोपी फ्लाईओवर से नीचे कूद गया। इससे उसकी टांग में फ्रैक्चर आ गया। आरोपी को जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आरोपी की पहचान थूआ गांव निवासी अंकित के रूप में हुई है। उस पर पहले भी चार केस दर्ज हैं।
आरोपी अंकित गूगल से नामी लोगों, डॉक्टरों के नंबर निकाल कर उन्हें फोन कर उनसे फिरौती मांगता था। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो करता है और उसी की तरह मशहूर होने के लिए उसने जींद में कई लोगों से फिरौती की मांग की थी। जींद में 7 और 8 अगस्त को दो केस दर्ज हुए थे। इसमें 7 अगस्त को सिविल लाइन पुलिस को दी शिकायत में मुस्कान अस्पताल की संचालिका डॉ. मोनिका पूनिया ने बताया था कि वह अपने अस्पताल में ओपीडी देख रही थी। सुबह 11 बजकर 25 मिनट से 11 बजकर 53 मिनट के बीच कई बार अनजान नंबर से कॉल आई। उसने कॉल रिसीव की तो आरोपी ने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 8 अगस्त को सरस्वती आई केयर के मैनेजर नरेश ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके पास कई फोन आए, लेकिन व्यस्तता के कारण फोन नहीं उठाए। इसके बाद आरोपी ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा और धमकी देते हुए कहा कि रात को आठ बजे तक 20 लाख रुपए नहीं दिए तो जान से मार दिए जाआेगे। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी थी। शाम को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नरवाना क्षेत्र में घूम रहा है। इस पर डीएसपी कमलदीप राणा के दिशा निर्देश पर सीआईए इंचार्ज सुखविंद्र की टीम और एसआई कुलवंत तथा एएसआई संदीप संधू के नेतृत्व में सिविल लाइन पुलिस जींद की टीम आरोपी के पीछे लग गई।
धमकी के बाद फोन कर लेता था बंद
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी फिरौती मांगने के बाद मोबाइल फोन बंद कर लेता और बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। इसलिए आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। शुरुआती जांच में सामने आया कि अंकित लॉरेंस बिश्नोई की तरफ फेमस होना चाहता था, इसलिए उसने अस्पताल संचालकों, कमीशन एजेंट, बड़े व्यापारियों, बड़े अधिकारियों को टारगेट किया। आरोपी पर कैथल में चोरी, आर्म्स एक्ट, जींद में फिरौती के छह मामले दर्ज हैं।