कहासुनी में युवक को चाकू मारा, अस्पताल में भर्ती
रोहतक, 30 मई (निस)
कलानौर के वार्ड नंबर दो में मामूली कहासुनी के चलते एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार पुलिस के अनुसार कलानौर के वार्ड नंबर दो निवासी सतपाल ने बताया कि शाम को वह और उसका भाई कुलदीप खाना खाकर घर के बाहर गली में घूम रहे थे कि उसी वक्त पडोस में रहने वाला उसका चचेरा भाई रविन्द्र अपने हाथ में चाकू लेकर आया और गाली गलौच करने लगा, जब दोनो भाइयों ने इसका विरोध किया तो रविन्द्र ने कुलदीप के पेट में चाकू घोंप दिया, जिसे वह लहुलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर गया। इसी बीच आरोपी के माता पिता भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी सतपलात व उसकी भाभी के साथ मारपीट की और बाद में जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। पुलिस ने सतपाल की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।