युवक को लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा, सरेआम बाजार में घसीटा
महज 250 गज की दूरी पर है पुलिस चौकी, वीडियो वायरल
रेवाड़ी के व्यस्ततम रेलवे रोड पर शुक्रवार देर शाम एक युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया और उसे सरेआम बाजार में घसीटा गया। हैरत की बात यह है कि घटना गोकल गेट पुलिस चौकी से महज 250 गज की दूरी पर हुई। बावजूद इसके हमलावर वारदात को खुलेआम अंजाम देते रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि घायल युवक जमीन पर पड़ा है और हमलावर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं। जब युवक का साथी उसे बचाने आता है, तो उन पर भी हमला किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह झगड़ा दो पक्षों के बीच विवाद की जवाबी कार्रवाई के रूप में हुआ।
घटना के कारण बाजार में लोगों में दहशत और भय का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर गोकल गेट चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन्होंने बताया कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, वायरल वीडियो की जांच भी की जा रही है।