मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवक को लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा, सरेआम बाजार में घसीटा

महज 250 गज की दूरी पर है पुलिस चौकी, वीडियो वायरल रेवाड़ी के व्यस्ततम रेलवे रोड पर शुक्रवार देर शाम एक युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया और उसे सरेआम बाजार में घसीटा गया। हैरत की बात यह...
रेवाड़ी रेलवे रोड पर मारपीट के बाद घायल युवक को बाजार में घसीटते हुए हमलावर। -हप्र
Advertisement

महज 250 गज की दूरी पर है पुलिस चौकी, वीडियो वायरल

रेवाड़ी के व्यस्ततम रेलवे रोड पर शुक्रवार देर शाम एक युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया और उसे सरेआम बाजार में घसीटा गया। हैरत की बात यह है कि घटना गोकल गेट पुलिस चौकी से महज 250 गज की दूरी पर हुई। बावजूद इसके हमलावर वारदात को खुलेआम अंजाम देते रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि घायल युवक जमीन पर पड़ा है और हमलावर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं। जब युवक का साथी उसे बचाने आता है, तो उन पर भी हमला किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह झगड़ा दो पक्षों के बीच विवाद की जवाबी कार्रवाई के रूप में हुआ।

Advertisement

घटना के कारण बाजार में लोगों में दहशत और भय का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर गोकल गेट चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन्होंने बताया कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, वायरल वीडियो की जांच भी की जा रही है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments