रंजिश में पीट-पीटकर युवक की हत्या, आरोपी फरार
बावल क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर में पुराने विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक ने मरने से पहले वीडियो में आरोपियों के नाम...
Advertisement
बावल क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर में पुराने विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक ने मरने से पहले वीडियो में आरोपियों के नाम भी बताए। जानकारी अनुसार, राजेश कुमार घर में अकेला रहता था। दो दिन से वह घर में नजर नहीं आया।
उसके बड़े भाई संजय ने बताया कि वह किसी काम से घर गया तो मुख्य गेट अंदर से बंद था। संजय ने दीवार फांदकर अंदर देखा तो राजेश फर्श पर घायल अवस्था में पड़ा था। ग्रामीणों की मदद से उसे नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Advertisement
मरने से पहले राजेश ने बताया कि काफी समय पहले उसका एक युवक से झगड़ा हुआ था और इसी रंजिश के चलते वह और उसके चार साथी घर में आए और उसकी जमकर पिटाई की। राजेश ने हमलावरों के नाम अपने भाई को वीडियो में भी बताए। बावल थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा दिया है। आरोपी फिलहाल फरार हैं।
Advertisement