दुकान पर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या, दुकानदार घायल
सोनीपत, 15 मई (हप्र)
सब्जी मंडी चौक के पास बृहस्पतिवार रात को बाइक सवार नकाबपोश युवक ने मिट्टी के बर्तन की दुकान पर गोली मारकर युवक की हत्या कर दी, जबकि दुकानदार घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर साथी संग बाइक पर सवार होकर भाग गया। घायल युवक को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पर डीसीपी और एसीपी ने जांच शुरू कर दी है। साबुन दरवाजा निवासी राहुल (35) बृहस्पतिवार रात को 8 बजे अपने साथी कुम्हार मोहल्ला निवासी सुरजीत (38) की दुकान पर गए थे। राहुल गाड़ी में सब्जी ढुलाई का काम करता है और सुरजीत कामी रोड स्थित सब्जी मंडी चौक के पास मिट्टी के बर्तन की दुकान चलाता है। आरोप है कि इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए। उनके से एक ने चेहरे पर पीला रंग का कपड़ा बांध रखा था। उसने सुरजीत की दुकान पर आते ही पिस्तौल निकालकर राहुल के सीने में गोली मार दी जिससे वह वहीं गिर गए। हमलावर ने दूसरी गोली सुरजीत पर चलाई। वह उसके हाथ में बाजू पर जाकर लगी। बाद में हमलावर पास ही खड़ी एक बाइक पर सवार होकर भाग गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर राहुल को मृत घोषित कर दिया। सुरजीत को उपचार दिया जा रहा है।
मची अफरा-तफरी
घटना के समय बाजार में भीड़ लगी थी। अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। वारदात की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच व अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। डीसीपी नरेंद्र कादियान व एसीपी राहुल देव ने नागरिक अस्पताल में पहुंचकर घायल से बातचीत की।