सिरसा में झंडा लगाते युवक को लगा करंट, मौत
सिरसा की अनाजमंडी स्थित मंदिर में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक मंडी में मंदिर के पास झंडा लगा रहा था। तभी झंडे की पाइप बिजली लाइन से छू गया और करंट आ गया। युवक...
Advertisement
सिरसा की अनाजमंडी स्थित मंदिर में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक मंडी में मंदिर के पास झंडा लगा रहा था। तभी झंडे की पाइप बिजली लाइन से छू गया और करंट आ गया। युवक का हाथ पूरी तरह झुलस गया और नीचे जा गिरा। युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
विनोद (34) अनाज मंडी का रहने वाला था। बताया जाता है कि मंडी स्थित मंदिर में जागरण होना था, जिसके लिए विनोद बुधवार की रात करीब आठ बजे टीन शेड पर ध्वजा लगा रहा था। इसी दौरान झंडे का पाइप ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से टच हो गया, जिससे विनोद को तेज करंट लगा। युवक शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था।
Advertisement
Advertisement