Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अमेरिका में झील में डूबकर घोघड़ियां के युवक की मौत

जींद जिले के घोघड़ियां गांव का संदीप बूरा लगभग 60 लाख रुपए देकर 3 साल पहले डोंकी रूट से अमेरिका गया। अब अमेरिका में झील में डूबने से उसकी मौत हो गई। अब उसकी डेड बॉडी को गांव वापस लाने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संदीप बूरा (फाइल फोटो)
Advertisement

जींद जिले के घोघड़ियां गांव का संदीप बूरा लगभग 60 लाख रुपए देकर 3 साल पहले डोंकी रूट से अमेरिका गया। अब अमेरिका में झील में डूबने से उसकी मौत हो गई। अब उसकी डेड बॉडी को गांव वापस लाने के लिए परिवार को सहारे की दरकार है।

बताया जा रहा है कि संदीप बूरा दोस्तों के साथ नहाने के लिए झील पर गया था। वहां लहरों में फंसकर संदीप डूब गया। उसे बाहर निकाला गया लेकिन संदीप बच नहीं पाया। संदीप के भाई प्रदीप और अंकुश ने संदीप के पार्थिव शरीर को जल्दी भारत लाने में अमेरिका में या कहीं पर भी रह रहे एनआरआई से मदद मांगी है।

Advertisement

घोघड़ियां गांव का 37 वर्षीय संदीप बूरा तीन साल पहले 60 लाख रुपए खर्च कर डोंकी के रास्ते अमेरिका गया था। पांच से छह महीने तक संदीप पनामा के जंगलों में रहा। इस दौरान भूखा-प्यासा रहा। काफी संघर्ष के बाद संदीप मैक्सिको की दीवार कूदने के बाद अमेरिका की तरफ गया और आर्मी के कैंप में रहा। वहां से बाहर निकल कर फाइल लगवाई और एक साल तक संदीप को अंडरग्राउंड रहना पड़ा। फाइल की प्रोसेसिंग के बाद संदीप ने काम शुरू किया और ट्रक ड्राइवरी के लिए ट्रेनिंग लेने लगा। संदीप बूरा फिलहाल फ्रेसनो शहर में रह रहा था। 4 अगस्त की शाम को संदीप अपने दोस्तों के साथ किंग रीवर झील में नहाने के लिए चला गया। यहां नहाते समय संदीप लहरों के बीच फंस गया और डूब गया। संदीप की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। वह चाहते हैं कि संदीप के शव को अंतिम संस्कार के लिए देश की, गांव की मिट्टी नसीब हो जाए, इसलिए वह प्रयास कर रहे हैं कि संदीप का शव गांव में आ जाए।

घोघड़ियां गांव का संदीप उचाना कलां के घसो गांव में विवाहित था। संदीप को दो बच्चे हैं। उनके पिता के पास केवल दो एकड़ जमीन है। उन्होंने ब्याज पर रुपए लेकर संदीप को अमेरिका भेजा था। उधर, यारी इंटरनेशनल संस्था के रणबीर सिंह लोहान की मदद से शव को इंडिया लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement
×