मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पिकअप से कुचलने से युवक की मौत, परिवार ने रंजिशन हत्या का लगाया आरोप

परिवार बोला- डेढ़ घंटे पहले गाना बदलने को लेकर हुआ था झगड़ा गांव सुई में वीरवार देर रात पिकअप के कुचलने से युवक राजेश (32) की मौत का मामला सामने आया है। मृतक राजेश की परिवार ने आरोप लगाया...
Advertisement

परिवार बोला- डेढ़ घंटे पहले गाना बदलने को लेकर हुआ था झगड़ा

गांव सुई में वीरवार देर रात पिकअप के कुचलने से युवक राजेश (32) की मौत का मामला सामने आया है। मृतक राजेश की परिवार ने आरोप लगाया है कि यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि रंजिशन हत्या है। परिवार के अनुसार, राजेश के जन्म पर आयोजित कुआं पूजन (जलवा) कार्यक्रम में डीजे पर गाना बदलने को लेकर डीजे वाले से विवाद हुआ था।

घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया था, लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद डीजे वाले ने पिकअप से राजेश को कुचल दिया। भिवानी निवासी प्रदीप ने बताया कि उनकी बहन की शादी गांव सुई में है और जलवा के प्रोग्राम में वह, राजेश और जोगेंद्र शामिल हुए थे। डीजे वाले से विवाद के दौरान राजेश को थप्पड़ भी मारा गया था।

Advertisement

इसके बाद बीच-बचाव हुआ और राजेश को घर जाने के लिए कहा गया। जब वह अपने घर की ओर जा रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। प्रदीप ने बताया कि डीजे वाले को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह तेज रफ्तार में फरार हो गया। राजेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

राजेश मजदूरी करता था। बवानीखेड़ा थाना के एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments