मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद में सड़क हादसे में युवक की मौत

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) के पास हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। थाना शहर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी के पास एक होटल चलाने वाले...
Advertisement

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) के पास हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। थाना शहर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी के पास एक होटल चलाने वाले राजपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले का दीपक क्षेत्री पिछले 5 साल से उसके पास काम कर रहा था। 19 अगस्त को रात को वह बाइक लेकर बाजार से सब्जी लेने के लिए गोहाना बाइपास की तरफ गया था। होटल से लगभग 50 से 70 मीटर चलते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार काली कार ने उसे टक्कर मार दी व मौके से फरार हो गए। गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिन्होंने शराब पी रखी थी। दीपक को नागरिक अस्पताल ले गया जहां से उसे रेफर कर दिया। जिसके बाद उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था।

Advertisement
Advertisement