Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एनसीआर माइनर में डूबने से युवक की मौत, नहाने गए थे 3 दोस्त

बहादुरगढ़ (निस) : रोहद से गुजर रही एनसीआर माइनर में बुधवार सुबह नहाने गए 3 दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। शव को निकालने के लिए गोताखोरों की टीम मौके पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बहादुरगढ़ (निस) : रोहद से गुजर रही एनसीआर माइनर में बुधवार सुबह नहाने गए 3 दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। शव को निकालने के लिए गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। लगभग 5 घंटे बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान इटावा के 18 वर्षीय रामू के रूप में हुई है। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे रोहद से गुजर रही एनसीआर माइनर में 3 दोस्त नहाने पहुंचे थे। यहां तीनों माइनर के किनारे बैठकर नहाने लगे। इनमें रामू का पैर फिसल गया और वह माइनर में चला गया। उसे बचाने के लिए दो दोस्तों ने खूब प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते रामू काफी आगे निकल गया। मौके पर शोर मचाया गया तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आसौदा थाना से पुलिस और गोताखोर भी मौके पर पहुंचे। रामू का शव दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब निकाला जा सका। मृतक रामू रोहद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में काम करता था और रोहद गांव में ही रहता था।

Advertisement
Advertisement
×