नहर में डूबने से युवक की मौत
नारनौंद क्षेत्र के गांव राजथल के पास पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी नहर से एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया। जींद निवासी सत्यवान शर्मा ने बताया कि 17 जुलाई की सुबह उसका...
Advertisement
नारनौंद क्षेत्र के गांव राजथल के पास पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी नहर से एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया। जींद निवासी सत्यवान शर्मा ने बताया कि 17 जुलाई की सुबह उसका बेटा 24 वर्षीय हरिओम घर से जींद में ही प्रिंटिंग प्रेस पर जाने के लिए निकाला था। वह उत्सव होटल के पास स्वामी एंड श्री राम ग्राफिक्स प्रिंटिंग प्रेस में पहुंचा और वहां से एक युवक के साथ स्कूटी पर सवार होकर नहर की तरफ चले गए। उसके बाद उनका कोई सुराग नहीं लगा। मृतक के पिता सत्यवान ने 18 जुलाई को जींद के सिटी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार की रात करीब एक बजे नहर विभाग के कर्मचारियों ने देखा कि नहर में किसी युवक का शव तैरता हुआ आ रहा है।
Advertisement
Advertisement