Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कर्जदारों से परेशान युवा भाजपा कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया जाम

भिवानी, 10 जून (हप्र) कर्जदारों से परेशान भिवानी में रेवेन्यू विभाग के एक कच्चे कर्मचारी और भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता 34 वर्षीय बवानीखेड़ा निवासी हरीश गुलाटी उर्फ हन्नी गुलाटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बवानीखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करते परिजन। - हप्र
Advertisement

भिवानी, 10 जून (हप्र)

कर्जदारों से परेशान भिवानी में रेवेन्यू विभाग के एक कच्चे कर्मचारी और भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता 34 वर्षीय बवानीखेड़ा निवासी हरीश गुलाटी उर्फ हन्नी गुलाटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले उसने दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा। उसमें लिखा कि वह कर्जदारों से परेशान था।

Advertisement

आत्महत्या के लिए उसका परिवार जिम्मेदार नहीं है। उसने कुछ लोगों के नाम भी लिखे, जो उसे धमका रहे थे।

Advertisement

घटना सोमवार शाम की है। जब पैसे देने लोगों की धमकियों से परेशान होकर हरीश गुलाटी उर्फ हनी गुलाटी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने उसे भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया।

सोमवार रात को ही हरीश गुलाटी ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मंगलवार को सामान्य अस्पताल पहुंची।

परिजनों ने बताया सोमवार हरीश के जहरीला पदार्थ खाए जाने के बाद भी कुछ युवकों ने उनके घर पर पैसे के बदले सामान उठाने की धमकी देते हुए कह रहे थे हरीश तो जहरीला पदार्य खाने का नाटक कर रहा है। ये सारी बातें एफआईआर में लिखने को लेकर पुलिस और परिजनों के बीच खींचातानी हो गई।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस अपने हिसाब से एफआईआर लिखवाना चाहती थी परन्तु वो सच्चाई लिखवाना चाहते है। इस बात को लेकर परिजन शव सामान्य अस्पताल में छोड़कर बवानी खेड़ा एकत्रित हुए। जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और हांसी-भिवानी रोड जाम कर दिया। जहां परिजनों के अनुसार एफआईआर लिखवाने को लेकर सहमति हुई। करीब 45 मिनट बाद हिसार- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम खुला।

बवानीखेड़ा थाना के कार्यकारी प्रभारी संजय ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि हरीश ने कर्जदारों से परेशान होकर आत्महत्या की है। परिजनों के बयान अब मिले हैं। जल्दी ही एफआईआर कर दी जाएगी।

रविवार को भी हरीश ने जान देने की कोशिश की

मृतक के छोटे भाई साहिल ने बताया कि हरीश को कुछ लोग लगातार धमका रहे थे। तीन दिन पहले रविवार को कुछ लडक़े घर आए और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हरीश ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वह बच गया। सोमवार को वही लडक़े फिर आए। उन्होंने हरीश और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। इससे परेशान होकर हरीश ने शाम करीब 5 बजे घर में पड़ी गोलियां निगल लीं। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल ले जाया गया। रात को उसकी मौत हो गई। हरीश पर करीब लगभग पांच लाख रुपए का कर्ज था, उसके दो छोटे बच्चे हैं।

Advertisement
×