चारा लेने गई महिला की अज्ञाlत वाहन की टक्कर से मौत
जींद(जुलाना), 11 जून(हप्र)
बिघाना से दुड़ाना रोड पर खेतों में चारा लेने गई एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसको उपचार के लिए सीएचसी अलेवा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बिघाना गांव निवासी दीपक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी 30 वर्षीय भाभी आरती बुधवार को दुड़ाना रोड पर खेतों में चारा लेने के लिए गई थी। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। उसे तुरंत सीएचसी अलेवा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता दीपक का बड़ा भाई रवि था, जिसकी चार महीने पहले मौत हो गई थी। उसका छह वर्षीय बेटा अनमोल है। रवि की मौत के बाद उनका बेटा अनमोल और भाभी आरती उनके साथ ही रहते थे। अब आरती की भी सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई है। इसके बाद अनमोल के सिर से बाप के बाद अब मां का साया भी छीन गया है। वहीं, जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अलेवा पुलिस शव को नागरिक अस्पताल जींद लेकर पहुंची, जहां उसके शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।