सैर के लिए निकली महिला की रेल से कटकर मौत
झज्जर,14 जून (हप्र) झज्जर-रोहतक रोड पर मदाना कलां गांव में ट्रेन के नीचे आकर एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान 53 वर्षीय सुनील पत्नी जगदीश के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर...
Advertisement
झज्जर,14 जून (हप्र)
झज्जर-रोहतक रोड पर मदाना कलां गांव में ट्रेन के नीचे आकर एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान 53 वर्षीय सुनील पत्नी जगदीश के रूप में हुई है।
Advertisement
सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। जीआरपी के सब इंस्पेक्टर राज सिंह ने बताया कि हादसे से पहले मृतका सुनील प्रति रोज सुबह सैर के लिए जाया करती थी। शनिवार को भी अलसुबह घूमने के लिए निकली थी।
जब वह मदाना कलां के गांव से गुजर रही रेल ट्रैक पर घूम रही थी तो उसी दौरान पीछे से अचानक आई ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
Advertisement
×