बिज्जुवाली में रेबीज से महिला की मौत, 20 दिन पहले कुत्ते ने काटा था
उपमंडल में आवारा कुत्तों की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सिविल अस्पताल में रोजाना कुत्ते के काटने के दर्जन से अधिक मामले आ रहे हैं। इसी बीच गांव बिज्जुवाली में 40 वर्षीय महिला वर्षा रानी की रेबीज से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार 16 जुलाई को एक संक्रमित कुत्ते ने वर्षा रानी को पैर, सिर व बाजू समेत कई जगह काट लिया था। उन्हें सिविल अस्पताल डबवाली से नियमानुसार रेबीज के 2 टीके लगाए गए। माना जा रहा है कि सिर/चेहरे पर काटे जाने से वायरस सीधे दिमाग तक पहुंच गया। यही वर्षा की मौत का कारण बना। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण लगाने की मांग उठ खड़ी है। मृतका के पति विजय कुमार के मित्र हरीश मेहता के अनुसार, उसी संक्रमित कुत्ते ने गांव के 15-20 अन्य लोगों को भी काटा था, वे सभी रेबीज इंजेक्शन लगने के उपरांत तंदरुस्त हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह संक्रमित कुत्ता 2 दिन बाद मर गया था। मृतका के पति विजय कुमार डबवाली में आढ़त का कारोबारी है। उनके 2 बेटे हैं। सिरसा के सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र कुमार भादू का कहना है कि इन मामलों में वायरस ब्रेन में जाने से मौत संभावित रहती है। मरीज को रेबीज इंजेक्शन लगे थे, अब इंजेक्शनों की शक्ति भी जांची जाएगी, पूरा खुलासा एम्स बठिंडा की रिपोर्ट से मिलने के बाद होगा।