हांसी शहर में स्थापित होगी आधुनिक सुविधाओं से युक्त उपमंडल स्तरीय लाइब्रेरी : एसडीएम
खोथ ने शुक्रवार को संयुक्त कार्यालय परिसर में नवगठित उपमंडलीय लाइब्रेरी कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। बैठक के दौरान उन्होंने कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिए कि हांसी शहर में लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए उपयुक्त भवन का शीघ्र चयन किया जाए।
उन्होंने कहा कि भवन का चयन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि वहां लाइब्रेरी ऑफिस, रीडिंग रूम, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, प्रकाश और वेंटिलेशन जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। एसडीएम ने कहा कि यदि शहर में कोई उपयुक्त भवन उपलब्ध नहीं होता है, तो ऐसी स्थिति में संयुक्त कार्यालय परिसर में ही लाइब्रेरी स्थापित करवाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
एसडीएम ने कमेटी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल स्तरीय इस पुस्तकालय में तमाम विषयों की ज्ञानवर्धक पुस्तकें, बच्चों के लिए साहित्य, विज्ञान, इतिहास, कला, तकनीकी, कृषि और सामाजिक विषयों से संबंधित सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए विविध समाचार पत्र, मैगजीन और सहायक अध्ययन सामग्री भी रखी जाएगी, ताकि वे और बेहतर तैयारी कर सकें।
उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में पुस्तकों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित करने के लिए कमेटी राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन को पत्र लिखे, ताकि वहां से भी आवश्यक पुस्तकों की आपूर्ति करवाई जा सके। एसडीएम राजेश खोथ ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य युवाओं को पुस्तक पढ़ने की प्रेरणा देना और उन्हें ज्ञान के प्रति जागरूक बनाना है।
