नगर पार्षदों की अगुवाई में बिजली समस्या को लेकर धरना दिया
चरखी दादरी, 16 जून (हप्र)
कड़कड़ाती गर्मी के बीच लगातार बिजली कटों व बिजली आपूर्ति सही नहीं होने के खिलाफ नगर पार्षदों की अगुवाई में लोगों ने दादरी के लघु सचिवालय परिसर में धरना शुरू करते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन सड़क जाम कर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। बता दें कि पछले काफी समय से गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति लड़खड़ाई हुई है। लगातार कटों व रात के समस बिजली आपूर्ति काटने से परेशान लोगों ने नगर पार्षद जयसिंह लांबा व पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र दहिया की अगुवाई में लघु सचिवालय में धरना शुरू किया। उनहोंने सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। कहा कि अगर जल्द ही बिजली कटों व समस्या का समाधान नहीं किया तो वे सड़क जाम करने के अलावा बड़ा आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।