मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिना प्लानिंग 9 करोड़ से बना दिया सर्विस रोड, जनता का पैसा बर्बाद

सरकारी पैसे की बर्बादी का मुंह बोलता प्रमाण बस अड्डे से सफीदों रोड तक का सर्विस रोड
Advertisement

साल 2021 में लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से जींद बाईपास रोड पर नए बस अड्डे से सफीदों रोड फ्लाईओवर तक बाईपास रोड के दोनों तरफ सर्विस लेन का निर्माण हुआ।

सर्विस लेन के निर्माण पर खर्च हुई 9 करोड़ रुपए की राशि पर अब पूरी तरह पानी फिर गया है। यह बिना प्लानिंग के सरकारी पैसे की बर्बादी का मुंह बोलता प्रमाण है।

Advertisement

जींद में गोहाना रोड स्थित पुराने बस अड्डे की जगह जींद बाईपास रोड पर लगभग 32 करोड़ रुपए की लागत से नए बस अड्डे का निर्माण पिंडारा गांव के पास कई साल पहले हुआ था।

साल 2021 में पुराने बस अड्डे को बंद कर नया बस अड्डा ऑपरेशनल किया गया था। जब नया बस अड्डा ऑपरेशनल हुआ, तब समस्या यह आई कि रोडवेज और सहकारी परिवहन समिति की बसों के बस स्टैंड पर आने और बस स्टैंड से बाहर अपने रूट पर जाने का कोई सीधा रास्ता नहीं था। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नए बस अड्डे के पास कोई कट नहीं बनाया था।

इस कारण यहां रॉन्ग साइड से बसों को बस अड्डे के अंदर आना और बस अड्डे से बाहर जाना पड़ता था। इससे कई जानलेवा सड़क हादसे हुए तो आनन-फानन में बिना किसी प्लानिंग के सर्विस रोड के निर्माण का फैसला हुआ।

9 करोड़ से बनाई गई सर्विस रोड

जींद के नए बस अड्डे से सफीदों रोड फ्लाईओवर तक जींद बाईपास रोड के दोनों तरफ 9 करोड़ रुपए की लागत से सर्विस रोड का निर्माण करवाया गया। सर्विस रोड का निर्माण इसलिए करवाया गया था, ताकि हरियाणा रोडवेज और सहकारी परिवहन समिति की बसें मेन बाईपास रोड की बजाय सर्विस रोड से आएं और सर्विस रोड से ही बस अड्डे से बाहर निकलें।

इस तरह से हुआ नुकसान

जींद के नए बस स्टैंड से सफीदों रोड फ्लाईओवर तक जींद बाईपास रोड के दोनों तरफ बने सर्विस रोड अब बंद हो गए हैं। सर्विस रोड के निर्माण पर खर्च हुई 9 करोड़ रुपए की राशि बर्बाद हो चुकी है। पहले तो हरियाणा रोडवेज और सहकारी परिवहन समिति की बसों ने कभी ठीक से सर्विस रोड का इस्तेमाल ही बस स्टैंड पर आने और बस स्टैंड से बाहर जाने के लिए नहीं किया। बसें सर्विस रोड की बजाय मेन बाईपास रोड से ही आती-जाती रहीं। रही-सही कसर जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान बस अड्डे से कुछ आगे जींद बाईपास रोड पर बने जलेबी चौक ने पूरी कर दी। जलेबी चौक के निर्माण में सर्विस रोड दोनों तरफ से बंद हो गया है। अब जो बचा-खुचा सर्विस रोड है, वह केवल निजी बसों की पार्किंग या फिर शाम को कार जैसे वाहनों में जाम छलकाने वाले लोगों के काम आ रहा है। दिन ढलते ही सर्विस रोड पर पियक्कड़ अपनी गाड़ियों में जाम छलकाने लगते हैं।

सर्विस रोड ने खोले अवैध रास्ते

बस अड्डे से सफीदों रोड फ्लाईओवर तक अब बंद हो चुके सर्विस रोड ने दोनों तरफ अवैध कॉलोनाइजेशन को बढ़ावा दिया है। पहले नेशनल हाईवे पर सीधे आने का रास्ता नहीं था। हाईवे के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट थी, जो सर्विस रोड बनते ही भू-माफिया की भेंट चढ़ गई। ग्रीन बेल्ट को डकार अवैध कॉलोनी काटने वाले भू-माफिया ने जींद बाईपास रोड पर आने के सीधे रास्ते बना दिए। इससे अब यहां जानलेवा सड़क हादसों की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ गई है। एडीसी विवेक आर्य ने रोड सेफ्टी की बैठक में जींद बाईपास रोड पर आने के लिए बनाए गए तमाम अवैध रास्ते बंद करवाने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Show comments