लाखों का सोना लेकर भागा नौकर, पुलिस ने बंगाल से दबोचा; स्वर्णकारों ने पुलिस को पहनाया चांदी का मेडल
दीवाली से ठीक पहले बूरा बाजार स्थित स्वर्णकार मवासी राम की दुकान से लाखों रुपये का सोना लेकर फरार हुए नौकर सन्तू को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। इस बड़ी सफलता पर शहर के स्वर्णकारों व सर्राफा...
Advertisement
दीवाली से ठीक पहले बूरा बाजार स्थित स्वर्णकार मवासी राम की दुकान से लाखों रुपये का सोना लेकर फरार हुए नौकर सन्तू को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। इस बड़ी सफलता पर शहर के स्वर्णकारों व सर्राफा कारोबारियों ने पुलिस टीम का भव्य स्वागत कर चांदी के मेडल पहनाकर सम्मानित किया।नौकर के बारे में जानकारी न होने के कारण परिवार और बाजार में यह माना जाने लगा था कि आरोपी को पकड़ पाना मुश्किल होगा। मामला शहर थाना पुलिस के संज्ञान में पहुंचा, जहां थाना प्रभारी सीमा देवी ने जांच की जिम्मेदारी एएसआई विनोद कुमार को सौंपी। जांच शुरू होते ही पुलिस ने आरोपी की लोकेशन तलाश की और पता चला कि वह पश्चिम बंगाल में छिपा हुआ है।
लंबी दूरी, स्थानीय सहयोग की कमी के बावजूद एएसआई विनोद कुमार पश्चिम बंगाल पहुंचे और आरोपी सन्तू को काबू कर लिया। इसके बाद उसे रेवाड़ी लाकर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया। जब गिरफ्तारी की जानकारी स्वर्णकार समुदाय तक पहुंची तो पूरे बाजार में खुशी की लहर दौड़ गई।
Advertisement
स्वर्णकार संघ और ज्वैलर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को मियांवाली पंचायत घर में सम्मान समारोह आयोजित किया, जहां शहर थाना प्रभारी सीमा देवी, भाड़ावास गेट चौकी प्रभारी सुमनलता व एएसआई विनोद कुमार को चांदी का मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। व्यापारियों ने कहा कि चोरी होने पर पुलिस की आलोचना की जाती है, लेकिन ऐसे मामलों में सफलता मिलती है तो प्रशंसा भी उतनी ही जरूरी है। वहीं, सीमा देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन पुलिस को बेहतर काम करने की प्रेरणा देते हैं।
Advertisement
