PGI रोहतक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को सुनारिया जेल के पास वाहन ने मारी टक्कर, मौत
Rohtak News: सुनारिया जेल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक युवक गांव पहरावर का रहने वाला था जो कि पीजीआई में गार्ड की नौकरी करता था।
पुलिस के अनुसार गांव पहरावर निवासी मुकेश शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सुनारिया चौक से जेल की तरफ जा रहा था। जब वह सुनारिया जेल के समीप चौक के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर शव की शिनाख्त गांव पहरावर निवासी मुकेश के रूप में हुई। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।