बच्चों से भरी स्कूल बस पानी से भरे गड्ढे में धंसी
रेवाड़ी, 10 जुलाई (हप्र) रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड पर गड्ढे में धंसी स्कूल बस। -हप्र दो दिनों से हो रही तेज बरसात से शहर में जगह-जगह पानी भर गया। सरकुलर रोड व निचाई वाले मौहल्लों व बस्तियों में दो-दो...
Advertisement
रेवाड़ी, 10 जुलाई (हप्र)
दो दिनों से हो रही तेज बरसात से शहर में जगह-जगह पानी भर गया। सरकुलर रोड व निचाई वाले मौहल्लों व बस्तियों में दो-दो फीट पानी जमा हो गया। घरों से स्कूल जाने के लिए निकले बच्चों की मिनी बस नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित मनचंदा सोसायटी के पास पानी से भरे गड्ढे में धंस गई। इससे बच्चों में दहशत फैल गई।
Advertisement
कुछ दिन पूर्व यहां पाइप लाइन दबाई गई थी, जिस कारण बारिश से जमीन में गड्ढा बन गया और उसके पानी भर गया। सभी बच्चों को बस से निकाल कर अन्य साधनों से स्कूल भेजा गया।
Advertisement
Advertisement
×

