40 बच्चों से भरी स्कूल बस ट्रांसफार्मर लगे पोल से टकराई, चीख-पुकार सुन मदद को दौड़े लोग
जानकारी अनुसार, एक निजी स्कूल की यह बस शुक्रवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। रास्ते में चालक का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल जड़ से उखड़ गया और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
करीब सात घंटे तक आसपास के इलाकों में बिजली गुल रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन से जुड़े प्रतिनिधि और अभिभावक भी वहां पहुंच गए। सभी बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई और किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली।
बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में करीब 20 से 21 हजार रुपये का नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई स्कूल प्रबंधन ने कर दी है। चूंकि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और नुकसान की भरपाई हो चुकी है, इसलिए इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
