जेल में चोरी के आरोपी हवालाती ने लगाया फांसी का फंदा
झज्जर, 23 अप्रैल (हप्र)झज्जर की दुलीना जेल में एक हवालाती ने फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी अनुसार मेवात का आबिद यहां दुलीना जेल में 6 माह से बंद था। बुधवार अल सुबह आबिद ने जेल के अस्पताल में चादर...
Advertisement
झज्जर, 23 अप्रैल (हप्र)झज्जर की दुलीना जेल में एक हवालाती ने फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी अनुसार मेवात का आबिद यहां दुलीना जेल में 6 माह से बंद था। बुधवार अल सुबह आबिद ने जेल के अस्पताल में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना के बाद जेल प्रबंधन मौके पर पहुंचा और पुलिस के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी।
मजिस्ट्रेट द्वारा मुआयना किए जाने के बाद शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। यहां अज्ञात कारणों के चलते मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ही रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहां मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Advertisement
Advertisement