दुष्कर्म का शिकार गर्भवती लड़की ने जहर खाकर की आत्महत्या
टोहाना, 23 जून (निस)
उपमंडल टोहाना के एक गांव की नाबालिग लड़की जोकि गर्भवती थी, उसके द्वारा जहरीली वस्तु निगलकर आत्महत्या करने का संगीन मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला के कहने पर उसके भतीजे सहित दो युवकों ने उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मृतक लड़की की मां की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाली महिला के भतीजे सहित दो लोगों के विरुद्ध पोक्सो एकट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती तब तक वह पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।
पुलिस मुताबिक मामले में नामजद आरोपी युवक उपमंडल टोहाना के अंतर्गत आने वाले कस्बा जाखल के रहने वाले हैं, जोकि मजदूरी का काम करते है। उपमंडल टोहाना के पुलिस थानों के औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दोनों की मेडिकल जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी युवकों की मेडीकल जांच एवं पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।