मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सफीदों के बागड़ू खुर्द गांव में व्यक्ति की हत्या

सफीदों उपमंडल के गांव बागड़ू खुर्द में सफीदों सदर थाना की सरफाबाद पुलिस चौकी की पुलिस ने आज इसी गांव के जितेंद्र उर्फ बल्लू नाम के 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश बरामद की है। पुलिस ने मृतक के बेटे पुष्कर...
Advertisement

सफीदों उपमंडल के गांव बागड़ू खुर्द में सफीदों सदर थाना की सरफाबाद पुलिस चौकी की पुलिस ने आज इसी गांव के जितेंद्र उर्फ बल्लू नाम के 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश बरामद की है। पुलिस ने मृतक के बेटे पुष्कर उर्फ जतिन के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की है।

मृतक के बेटे पुष्कर ने पुलिस को बयान में बताया कि बागड़ू खुर्द गांव में शिव मंदिर के पीछे तालाब के पास उनका एक कमरा है जिसमें वे अपने पशु बांधते हैं और उसका पिता जितेंद्र वहां आराम करता था। कमरे के साथ थोड़ी बहुत खेती भी वे करते हैं। पुष्कर के अनुसार मंगलवार देर रात उसके पिता से फोन पर उसकी मां की बात हुई थी। उसके बाद उसके पिता का फोन नहीं मिला तो उसकी मां व उसकी दादी उसे तलाश करने को पशु बाड़े की तरफ चली गई। वहां से आधी रात के करीब उसकी मां ने उसे फोन करके बताया कि उसके पिता को ज्यादा चोट है। इस पर वह मौके पर गया तो देखा कि उसके पिता के सिर, मुंह, कान, नाक पर गहरी चोटें थीं और वह लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। इस मामले में सरफाबाद पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलबाग सिंह के अनुसार रात को उनके पास जींद पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना आई थी जिसमें बताया गया कि बागड़ू खुर्द गांव में जितेंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या हो गई है। इस पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे जहां थाना प्रभारी व डीएसपी भी पहुंच गए थे।

Advertisement

Advertisement