
रोहतक (हप्र) :
हिमाचल से मधुमक्खियों के डिब्बे लेकर आ रहे एक कैंटर का नेशनल हाईवे-152 डी पर गांव निंदाना के निकट एक्सीडेंट हो गया। कैंटर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल कराया गया है। पुलिस को दी शिकायत में रमेश निवासी रईया जिला झज्जर का कहना है कि वह अपनी गाड़ी स्वराज में चिंतपूर्णी हिमाचल से मधुमक्खियों के डिब्बे लेकर झज्जर आ रहा था। उसके साथ ईश्वर निवासी दिल्ली गेट झज्जर, मैनपाल गांव मिलकपुर व सुखबीर निवासी पहाड़ीपुर जिला झज्जर भी सवार थे। उसने बताया कि जब वह नेशनल हाईवे 152डी पर गांव निंदाना से निकले तो उनके आगे चल रहे ट्रक ने लापरवाही व तेज स्पीड बढ़ाते हुए उनकी साइड को दबाकर एक्सीडेंट कर दिया। उसका कहना है कि एक्सीडेंट में उसके साथी मैनपाल, ईश्वर व उसे गंभीर रूप से चोटें आई, जबकि सुखबीर निवासी पहाड़ीपुर जिला झज्जर की मौत हो गई।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें