मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद बाईपास रोड के पिंडारा फ्लाईओवर पर 13 करोड़ से बनेगा नया रैंप

जींद के गोहाना रोड से रोहतक और दिल्ली की तरफ जींद बाईपास रोड पर जाने वालों और रोहतक तथा दिल्ली से आने वालों को जींद में गोहाना रोड पर उतरने के लिए अब रॉन्ग साइड नहीं चलना पड़ेगा। उन्हें कई...
जींद बाईपास रोड का पिंडारा फ्लाईओवर, जिस पर नया रैंप बनेगा। -हप्र
Advertisement

जींद के गोहाना रोड से रोहतक और दिल्ली की तरफ जींद बाईपास रोड पर जाने वालों और रोहतक तथा दिल्ली से आने वालों को जींद में गोहाना रोड पर उतरने के लिए अब रॉन्ग साइड नहीं चलना पड़ेगा। उन्हें कई किलोमीटर लंबा अतिरिक्त सफर तय कर सफीदों रोड का सहारा भी अब नहीं लेना पड़ेगा। लोगों की इस बड़ी दिक्कत के समाधान के लिए एनएचएआई अगले सप्ताह टेंडर जारी करने जा रहा है। इसके लिए जींद में गोहाना रोड पर पिंडारा फ्लाईओवर पर 13 करोड़ रुपए की लागत से नया रैंप बनेगा। हिसार में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला के अनुसार इसी सप्ताह 13 करोड़ रुपए की इस परियोजना के टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। लगभग एक महीने में टेंडर जमा हो जाएंगे।

टेंडर के प्रारूप में यह प्रावधान किया गया है कि एक साल में इसका निर्माण करना होगा। रैंप इस तरह का बनेगा कि उससे दुपहिया वाहनों से लेकर रोडवेज की बसें और दूसरे भारी वाहन आसानी से जींद बाईपास रोड पर उतर और चढ़ सकें। रोड सेफ्टी की बैठकों में कई बार डीसी मोहम्मद इमरान रजा के सामने यह मामला आया।

Advertisement

उन्होंने इसकी गंभीरता को समझते हुए एनएचएआई अधिकारियों को तलब कर पिंडारा फ्लाईओवर से गोहाना रोड पर वाहनों के रोहतक की तरफ से आने पर उतरने और रोहतक की तरफ जाने के लिए चढ़ने का सीधा रास्ता बनाने की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को कहा।

ट्रैफिक ब्लैक स्पॉट समाप्त होगा : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जींद बाईपास रोड के पिंडारा फ्लाईओवर पर नया रैंप बनने से बाईपास रोड का यह सबसे बड़ा ट्रैफिक ब्लैक स्पॉट समाप्त होगा। इससे अनेक लोगों की जान बचेगी।

Advertisement
Show comments