Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

7 एकड़ में बनेगा मल्टीस्टोरी रेजीडेंशियल कॉम्पलेक्स

सिरसा में चैनल पार्टनर मीट में दी जानकारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में आयोजित चैनल पार्टनर मीट में उपस्थित निदेशक आशुतोष गुप्ता, डायरेक्टर राजीव जैन, संजीव जैन एडवोकेट व अन्य। -निस
Advertisement

श्रीमत टेक्सवर्थ प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रविवार रात हिसार रोड स्थित एक निजी संस्थान में चैनल पार्टनर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें चैनल पार्टनर के साथ डबवाली रोड पर विकसित की जा रहे श्रीमत सिटी सेंटर के बारे में जानकारी सांझा की गई। भविष्य की योजनाओं के साथ-साथ उनकी शंकाओं का भी निवारण किया गया। श्रीमत टेक्सवर्थ के निदेशक आशुतोष गुप्ता ने संस्थान के प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि श्रीमत सिटी सेंटर केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों के अनुमति प्राप्त है। महानगरीय तर्ज पर मल्टी स्टोरी कमर्शियल-कम-रेजीडेंशियल काम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है। सवा सात एकड़ एरिया में इसका निर्माण कार्य जारी है, जिसमें 600 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है। पूरा एरिया सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेगा। श्रीमत सिटी सेंटर की भावी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के डायरेक्टर राजीव जैन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का डिजाइन विश्व विख्यात हाफिज कंट्रेक्टर मुम्बई के सीनियर एसोसिएट निशार शेख अहमद द्वारा तैयार किया गया है। इस मल्टी स्टोरी मार्केट का निर्माण अपने निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि श्रीमत सिटी सेंटर बारे एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्री अप्रूवड लोन की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस मौके पर सुविख्यात आर्किटेक्ट मसलोनी ने इस प्रोजेक्ट की डिजाइन को लेकर बारीकी से बताया।

Advertisement
Advertisement
×