बहादुरगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बहादुरगढ़, 27 मार्च (निस)
औद्योगिक हब के रूप में विकसित बहादुरगढ़ क्षेत्र में बढ़ती आबादी को देखते हुए पंडित लख्मीचंद धर्मशाला समिति की कार्यकारिणी से जुड़े सदस्यों/ पदाधिकारियों ने बहादुरगढ़ को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल के नामित एक ज्ञापन पूर्व विधायक नरेश कौशिक को सौंपा है। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने समिति सदस्यों से कहा कि उन्होंने जो ज्ञापन उन्हें सौंपा है उसे जल्द ही मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें देंगे और बहादुरगढ़ को जिला बनवाये जाने की समिति की मांग का पूरजोर समर्थन भी करेंगे क्योंकि बहादुरगढ़ को जिला बनाये जाने से यहां विकास कार्यों को और पंख लगेंगे। पूर्व विधायक नरेश कौशिक के कार्यालय पर पहुंचे समिति के संरक्षक व नगर परिषद वाइस चेयरमैन राजपाल शर्मा पालेराम, समिति प्रधान प्रवीण शर्मा, पूर्व प्रधान मंजीत पाराशर, पूर्व प्रधान मामन शर्मा, बिल्लू शर्मा, रमेश शर्मा, हरिओम मुद्गिल, मास्टर रमेश, बंटी पहलवान, विनोद शर्मा, बलराम शर्मा समेत समिति से जुड़े कई अन्य सदस्यों ने कहा कि बहादुरगढ़ को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर वे पूर्व में भी आवाज उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि बहादुरगढ़ की बढ़ती आबादी को देखते हुए इस जिला का दर्जा दिया जाना चाहिए।